Indore News : इंदौर में दो भाजपा पार्षदों के बीच का विवाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंच गया है। पार्षद कमलेश कालरा ने पार्टी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अब तक केवल नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए था। कालरा ने जीतू यादव को लिस्टेड गुंडा बताया है।
दूसरी ओर, जीतू यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका नाम जानबूझकर विवाद में घसीटा जा रहा है। उन्होंने वायरल ऑडियो और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस बीच, एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर हुए हमले को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
गौरतलब है कि दोनों पार्षदों ने बुधवार शाम को पार्टी के नोटिस का जवाब दे दिया। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और भीड़ पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। कमलेश कालरा, इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ के करीबी हैं, जबकि जीतू यादव, इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक माने जाते हैं।