Indore News : इंदौर की राजनीति में बीजेपी पार्षदों के बीच बढ़ते तनाव ने नया मोड़ ले लिया है। इस बीच, विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने लिखा, “याचना नहीं, अब रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा।” इस पोस्ट को पार्षद विवाद के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय राजनीति और गरमा सकती है।
किसकी है तनातनी?
यह विवाद इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ और इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला के करीबी माने जाने वाले पार्षदों के बीच है। कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच जारी यह टकराव बीजेपी के आंतरिक समीकरणों को प्रभावित कर रहा है।
पार्षद के घर पर हमला
वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा का आरोप है कि जीतू यादव ने पहले फोन पर धमकी दी और फिर उनके घर पर हमला करवाया। इस घटना में कमलेश के बेटे दीपेश को गंभीर चोटें आई हैं। कालरा ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है।
ऑडियो क्लिप ने भड़काया मामला
इस विवाद से पहले कमलेश कालरा और नगर निगम के उद्यान विभाग के एक कर्मचारी के बीच तीखी बहस का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि यह बहस उद्यान विभाग के कामकाज को लेकर थी। इस ऑडियो ने विवाद को और हवा दे दी।
यह मामला सिर्फ पार्षदों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर बीजेपी के आंतरिक राजनीति और सियासी समीकरणों पर पड़ सकता है। एकलव्य गौड़ की तीखी पोस्ट और लगातार बढ़ते विवाद से इंदौर की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।