MP एन्वायर्नमेंट अथॉरिटी को मिला नया नेतृत्व, शिवनारायण सिंह चौहान बने चेयरमैन

मध्य प्रदेश स्टेट एन्वायर्नमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (MPSEIAA) और राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति को नया नेतृत्व मिल गया है। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शिवनारायण सिंह चौहान को MPSEIAA का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि रिटायर्ड आईएएस राकेश श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की अधिसूचना के तहत गठन

प्राधिकरण और समिति का गठन केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के तहत किया गया है। इसके तहत डॉ. सुनंदा सिंह रघुवंशी को प्राधिकरण का सदस्य और भोपाल स्थित पर्यावरण नियोजन और समन्वय संगठन के कार्यपालक निदेशक को सचिव नियुक्त किया गया है।

तीन साल का कार्यकाल

प्राधिकरण और इसके सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का होगा। प्राधिकरण, विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लेगा और इसे प्राधिकरण की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी फैसलों की जानकारी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

विशेषज्ञ समिति में अनुभवी सदस्यों का चयन

राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति में राकेश कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्यों में विजय कुमार अहिरवार, डॉ. राकेश कुमार पांडेय (माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय), डॉ. पल्लवी भटनागर, डॉ. सुनीता सिंह, और डॉ. सुशील मंडेरिया (रजिस्ट्रार, भोज मुक्त विश्वविद्यालय) शामिल हैं। समिति के सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव होंगे।