Asaram Witness Amrit Prajapati Murder Case : यौन शोषण के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू के लिए राहत और मुश्किलें दोनों साथ आई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जोधपुर के मामले में उन्हें 31 मार्च तक जमानत दी है। हालांकि, गुजरात की राजकोट क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शार्प शूटर केशव को गिरफ्तार किया है, जो आसाराम से जुड़े गवाह की हत्या में शामिल था।
गवाह अमृत प्रजापति की हत्या का मामला
गुजरात के राजकोट में 10 साल पहले आसाराम के पूर्व साधक और यौन शोषण मामले के गवाह अमृत प्रजापति की हत्या कर दी गई थी। 23 मई 2014 को राजकोट के आयुर्वेदिक अस्पताल में अमृत प्रजापति पर गोलियां चलाई गईं। हमलावर मरीज बनकर अस्पताल में घुसे और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या से पहले, अमृत प्रजापति ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया था कि हमला आसाराम बापू के साधकों द्वारा किया गया। उन्होंने हमले के पीछे विकास खेमका, केडी पटेल, अजय शाह, मेघजी, कौशिक और रामभाई का नाम लिया था।
शार्प शूटर केशव की गिरफ्तारी
राजकोट क्राइम ब्रांच ने हाल ही में शार्प शूटर केशव को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। केशव पर आरोप है कि उसने अमृत प्रजापति की हत्या की साजिश रची थी और वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक, वह आसाराम के इशारे पर काम कर रहा था।
गिरफ्तारी के समय केशव दूसरे गवाह की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस की सक्रियता से यह साजिश नाकाम हो गई। केशव लंबे समय से आसाराम के साधकों के संपर्क में था और कर्नाटक के एक गांव में छिपा हुआ था।