महाकाल लोक के विस्तार के लिए चला Bulldozer

स्वतंत्र समय, उज्जैन

महाकाल मंदिर के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को गिराने के लिए शनिवार सुबह से बुलडोजर ( Bulldozer ) और पोकलेन चलाए गए। यह कॉलोनी महाकाल लोक से लगी हुई है और यहां तकिया मस्जिद भी थी, जिसे कार्रवाई के दौरान हटाया गया है।

तकिया मस्जिद पर भी चलाया Bulldozer

लगभग सवा दो हेक्टेयर की इस जमीन को खाली कराकर पार्किंग बनाई जाएगी। कार्रवाई में एक दर्जन से ज़्यादा बुलडोजर ( Bulldozer ) और पोकलेन, 200 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अमला मौजूद रहे, जिसने तकिया मस्जिद के साथ ही अब तक 100 से ज़्यादा मकानों को धराशाई कर दिया है। कार्रवाई शांतिपूर्ण रही और किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। वैसे याद रहे कि यह कार्रवाई अचानक नहीं हुई। पिछले दो साल से इस मामले में न्यायालय और प्रशासन की कार्रवाई चल रही थी। रहवासियों को नोटिस दिए गए थे और उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका भी खारिज कर दी थी। प्रशासन ने रहवासियों को कुल 66 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है, जिसमें से 32 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं। बाकी का मुआवजा भी जल्द ही दिया जाएगा।