MP के किसानों के लिए मोहन सरकार की बड़ी स्कीम, बांस का पौधा लगाने पर मिलेगी सब्सिडी

Good News For MP Farmers : मध्य प्रदेश सरकार किसानों को बांस की खेती के लिए सब्सिडी देगी। किसानों को खेत की मेड़ पर बांस के पौधे लगाने पर 3 साल तक हर एक पौधे पर 120 रुपए की मदद मिलेगी। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों की कीमत 14 रुपए होगी, और किसानों को डीएफओ से फॉर्म भरकर अनुमोदन लेना होगा। इसके बाद ही वे अपने खेतों की सीमा में बांस के पौधे लगा सकेंगे।

सब्सिडी का ढांचा

  • पहले साल: 60 रुपए
  • दूसरे साल: 36 रुपए
  • तीसरे साल: 24 रुपए

वितरण प्रक्रिया

दूसरे और तीसरे वर्ष में बांस के पौधों की वेरिफिकेशन अक्टूबर में होगी और अंतिम वितरण 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
किसान को प्लांटिंग की पूरी लागत 240 रुपए आएगी, जिसमें जमीन की सफाई, गड्डे खोदना, पौधे लगाना, ट्रांसपोर्टेशन, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, तारों की वायरिंग और रखरखाव जैसे विभिन्न कार्य शामिल हैं।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले बांस का उत्पादन कर बांस कृषि के क्षेत्र में वृद्धि करना है। इससे बांस उत्पादकता में सुधार होगा, किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त होगा और बांस आधारित उद्योगों के लिए कच्चा माल भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। राष्ट्रीय बांस मिशन के अनुसार, इस योजना में किसानों को उनकी निजी भूमि पर 50% तक अनुदान प्राप्त होगा।

फायदा

धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की तुलना में बांस की खेती अधिक लाभकारी साबित होगी। यह न केवल किसानों को अधिक मुनाफा देगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, बांस की खेती में कम पानी की आवश्यकता होती है और यह खराब जमीन पर भी आसानी से उगाई जा सकती है।