जन्मदिन मनाने का हर किसी का अपना तरीका होता है, लेकिन इंदौर के समाज रत्न जयसिंह जैन और उनकी पत्नी टीना जैन ने इसे समाज सेवा का माध्यम बनाकर नई मिसाल कायम की है। पिछले आठ वर्षों से यह दंपत्ति अपने सेवा कार्यों से समाज को नई दिशा दे रहे हैं।
हर साल सेवा का नया संकल्प
टीना जैन के जन्मदिन पर जयसिंह जैन हर साल अनोखे सेवा कार्य करते हैं। इस वर्ष उन्होंने चार नए अत्याधुनिक क्लासरूम बनवाए, जो अगले माह उद्घाटन के लिए तैयार हैं। यह पहल हातोद में पिछले साल बनाए गए चार क्लासरूम की सफलता की कहानी को आगे बढ़ा रही है।
हर साल जयसिंह जैन अपनी पत्नी के जन्मदिन पर अमेरिका से डॉक्टर्स की टीम बुलाकर 800 से 900 बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन करवा चुके हैं। इन ऑपरेशनों ने बच्चों और उनके परिवारों को नई उम्मीद दी है।
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सेंटर: मध्य प्रदेश का पहला प्रयास
इस साल पार्श्व आरोग्य धाम द्वारा देश के तीसरे और मध्य प्रदेश के पहले मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर का उद्देश्य उन 600 बच्चों की मदद करना है जो इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और दवा वितरण
चोइथराम हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर और ईसीजी जैसी जांचों के साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
ब्राह्मण बटुकों का सम्मान और सामूहिक विवाह
इस दिन संस्कृत महाविद्यालय में 200 ब्राह्मण बटुकों को भोजन, वस्त्र और सम्मान दिया गया। इसके साथ ही आठ जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें गृहस्थी का पूरा सामान निशुल्क प्रदान किया गया।
108 अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी
जैन दंपत्ति ने इस वर्ष 108 अनाथ बच्चों की शिक्षा, भोजन और वस्त्र की जिम्मेदारी ली। इन बच्चों के नाम गोपनीय रखे गए हैं ताकि उनकी गरिमा बनी रहे।
समाज के लिए प्रेरणा की मिसाल
जयसिंह और टीना जैन का यह प्रयास समाज में सेवा और स्वच्छता की एक अनूठी कहानी कहता है। उनका उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना है कि जन्मदिन सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए भी मनाया जा सकता है। जैन दंपत्ति का यह योगदान हमें यह सिखाता है कि असली खुशी दूसरों की मदद करके मिलती है। उनका यह जज्बा इंदौर और पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।