पिकअप वाहन में दो छोटी लड़कियां भी सवार थी जिनकी उंगलियां कट गई है,नालछा तहसीलदार सुरेश नागर और मांडू थाना प्रभारी रवि वास्के ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में की मदद
धार जिले के मांडू गाँव से एक बड़ी घटना सामने आई है। खबर यह है कि 40 मजदूरों से भरा हुआ पिकअप वाहन खतरनाक मोड़ पर शुक्रवार के दिन पलटी मार गया। पिकअप के पलट जाने से पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों की संख्या में 20 बच्चे भी शामिल है। वाहन पलटने की वजह क्षमता से अधिक मजदूरों को बिठा लेना बताई जा रही है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
बता दे कि सभी मजदूर आलू निकालने के लिए मांडू से ग्राम बागड़ी की ओर जा रहे थे, उसी दौरान पिकअप पलट गया। घायलों का कहना है कि पिकअप वाहन बड़ी ही तेजी चल रहा था, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया । सभी घायलों को नालछा ले जाया गया फिर वहां से 108 एंबुलेंस और बस के माध्यम से धार के भोज चिकित्सालय में भेजा गया।
पिकअप वाहन में दो छोटी लड़कियां भी सवार थी जिनकी उंगलियां कट गई है. दो बच्चियों में से एक का नाम शालू था जो की 10 वर्ष की थी, बच्ची वहीं पर तड़पती हुई नजर आई और कई लड़कियां और बच्चे सहित मजदूर घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर नालछा तहसीलदार सुरेश नागर और मांडू थाना प्रभारी रवि वास्के ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की । बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 से 16 नाबालिग मजदूर थे ऐसे में बड़ा सवाल यह उठाया जा रहा है कि इन सभी 15 नाबालिक मजदूरो को मजदूरी पर कैसे ले जाया जा रहा था.