मध्यप्रदेश बीजेपी ने गुरुवार को जिलाध्यक्षों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस बार 9 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश में अब तक 56 जिलाध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है, जबकि 6 जिलों में अभी भी नामों की प्रतीक्षा है।
इन जिलों को मिले नए अध्यक्ष
पांचवीं सूची में पांढुर्ना से संदीप मोहोड़, खरगोन से नंदा ब्राहमने, ग्वालियर ग्रामीण से प्रेमसिंह राजपूत, सीहोर से नरेश मेवाड़ा, सतना से भगवती प्रसाद पाण्डेय, शहडोल से अमिता चपरा, राजगढ़ से ज्ञानसिंह गुर्जर, धार से निलेश भारती, और धार ग्रामीण से चंचल पाटीदार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
महिलाओं को भी मिल रहा बड़ा मौका
बीजेपी ने अब तक घोषित 56 जिलाध्यक्षों में 6 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। आज की सूची में शहडोल से अमिता चपरा और धार ग्रामीण से चंचल पाटीदार को शामिल किया गया है। उम्मीद है कि शेष 6 जिलों में भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
पिछले 4 सूचियों के 47 जिलाध्यक्षों के नाम
बीजेपी इससे पहले चार सूचियों में 47 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इनमें कई महत्वपूर्ण नाम जैसे उमरिया से आशुतोष अग्रवाल, भोपाल से रविंद्र यति, रीवा से वीरेंद्र गुप्ता, नर्मदापुरम से प्रीति शुक्ला, और झाबुआ से भानू भूरिया शामिल हैं।
अंतिम सूची का इंतजार जारी
पार्टी ने कुल 56 नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन अभी भी 6 जिलों के लिए नामों की घोषणा होना बाकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अंतिम सूची भी जारी कर दी जाएगी।