शहडोल कॉन्क्लेव में 32 हजार करोड़ का निवेश: CM Mohan Yadav बोले- हर युवा को मिलेगा रोजगार

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा-सरलता, सुगमता के साथ व्यापार व्यवसाय हमारी औद्योगिक नीति है। राज्य में उद्योगों के अनुकूल वातावरण है। हम उद्योगों को सहकार, सहयोग और सम्मान देते हैं। राज्य में औद्योगिक श्रमिकों की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा-प्रदेश में एक-एक युवा को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिलेगा।

7वें रीजनल कॉन्क्लेव में बोले- CM Mohan Yadav

सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ने  ) ने गुरुवार को शहडोल में प्रदेश की 7वीं रीजनल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा-पर्यटन, आईटी सेक्टर और रेडीमेड गारमेंट्स आदि क्षेत्रों में उद्योगों को विशेष इंसेंटिव दिए जाते हैं। रेडीमेड गारमेंट्स में 200 प्रतिशत तक मदद दी जाती है और 10 वर्ष तक 5 हजार रुपए प्रति मजदूर इंसेंटिव भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में 6 रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित किए गए हैं, जिनमें 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आया है और इनके माध्यम से 3 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि शहडोल, अनूपपुर, उमरिया क्षेत्र धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, परंतु इस क्षेत्र का विकास कहीं न कहीं रुका हुआ था। अब इनके विकास का समय आया है, आगामी वर्षों में यहां सर्वांगीण विकास होगा।

उद्योगपतियों ने कोयला और इस्पात के क्षेत्र में दिए प्रस्ताव

शहडोल रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल 40 से अधिक उद्योगपतियों ने निवेश के कई प्रस्ताव दिए। उद्योगपतियों ने मप्र की औद्योगिक संवर्धन नीति की प्रशंसा की। टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट नवीन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की निवेश नीति उद्योगों के अनुकूल है। यहां तय समय-सीमा में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली पानी और अधोसंरचना की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड प्रदेश में आधुनिक तकनीक पर आधारित थर्मल पॉवर प्लांट लगाने जा रहा है। इससे 1 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। रमणीक पॉवर बालाघाट के उद्योगपति हर्ष त्रिवेदी ने कहा कि हमने प्रदेश में 50 करोड़ रुपए के निवेश से उद्यम शुरू किया था।