स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता ( Justice Code ) के नए कानून को समयबद्ध तरीके से लागू करने का काम किया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में दिल्ली में हुई बैठक में एमपी के काम को सराहा गया है और अन्य राज्यों को इसका अनुसरण करने के लिए कहा गया है। मप्र सरकार ने केंद्र सरकार को सौंपे प्लान में कहा कि एमपी में दो साल के अंदर नए कानून के आधार पर ट्रेनिंग देने और फील्ड में आने वाली अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्य सचिव हर 15 दिन में इसका रिव्यू करेंगे।
Justice Code के आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर
दिल्ली में शुक्रवार को हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मीटिंग में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम यादव ने कहा- नए कानून प्रबंधन से कम समय में जल्दी न्याय देने के लिए इसका लाभ मिलेगा। एमपी इसे लागू करने वाले अग्रणी राज्यों में है। जिसने सबसे पहले भारतीय न्याय संहिता ( Justice Code ) के नए कानून का उपयोग किया है। सीएम यादव ने कहा कि, नई व्यवस्था आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देती है। अभी जेल से अधिकांश बंदियों को लाने ले जाने के लिए पुलिस बल की जरूरत पड़ती थी। इस व्यवस्था से इससे भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो साल का समयबद्ध कार्यक्रम एमपी ने दिया है कि कैसे इसे पूरी तरह से लागू करने का काम किया जाएगा। यादव ने कहा कि, हमारी कोशिश होगी कि जल्दी से जल्दी इसे पूरी तरह अंगीकार किया जा सके। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह को बताया है कि 15 दिन में चीफ सेक्रेटरी इसका रिव्यू करेंगे ताकि जल्दी से जल्दी नीचे के स्तर पर नई व्यवस्था के आधार पर सुधार हो सके।
इलेक्ट्रॉनिक साधनों के उपयोग से बचेगा पुलिस का समय
सीएम यादव ने कहा कि नई कानून व्यवस्था से योग्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरणों का निराकरण तेजी से होगा। नए कानून के माध्यम से पुलिस का समय बचेगा। साक्ष्यों के दम पर इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग बढेगा। एमपी में ट्रेनिंग का जो अभियान चला रहे हैं, उसका फायदा लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा सेक्टर में खासकर मेडिकल सेक्टर में डॉक्टरों को दिक्कत होती थी, उन्हें बैठना पड़ता था, अब वे नई प्रक्रिया के माध्यम से अपनी बात रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस की भर्ती, पुलिस की ट्रेनिंग का समय बद्ध कार्यक्रम एमपी ने केंद्र को बताया है।