राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, फरवरी से मिल सकता है ये भी लाभ, जानें पूरी डिटेल

हिमाचल प्रदेश के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। सरसों और रिफाइंड तेल की खरीद से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गई है, और अब बस सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू को अंतिम फैसला लेना है। संभावना जताई जा रही है कि अगले माह से 16 लाख उपभोक्ताओं को राशन के साथ सरसों के तेल का भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, सरसों का तेल एल-वन मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर खाद्य सामग्री मिल सकेगी।

दरअसल, अक्टूबर तक उपभोक्ताओं को 123 और 129 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल और 97 रुपये प्रति लीटर की दर से रिफाइंड तेल उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन पिछले तीन माह में सरसों तेल की कीमत बढ़कर 150 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। इस बड़े मूल्य अंतर को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने फाइल वापस लौटा दी थी और पुरानी दरों पर ही तेल खरीदने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत अब तैयारियां शुरू हो गई हैं। तेल खरीद की औपचारिकताएं राज्य नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम पूरी करता है, जबकि अंतिम निर्णय राज्यस्तरीय खरीद कमेटी द्वारा लिया जाता है। सरकार थोक में सरसों तेल खरीदने पर प्रति पैकेट 15 रुपये की बचत करती है, जिससे इसे राशन डिपो के माध्यम से उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाता है।

eKYC न कराने पर 2.65 लाख राशन कार्ड बंद

हिमाचल प्रदेश में eKYC न कराने की वजह से 2.65 लाख परिवारों के राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए गए हैं, जिससे इन परिवारों को इस महीने से डिपो में सस्ता राशन मिलना बंद हो गया है। जब तक ये उपभोक्ता ई-केवाईसी पूरी नहीं करवाते, तब तक वे सस्ते राशन की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इससे प्रदेश में राशन कार्डों की संख्या घटकर 17 लाख के करीब रह गई है, जबकि पहले यह संख्या 19.65 लाख थी। राज्य सरकार ने eKYC की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की थी, लेकिन तय समय तक प्रक्रिया पूरी न करने वालों के कार्ड फिलहाल ब्लॉक कर दिए गए हैं।

Himachal Pradesh Ration Card Holders ऐसे करें eKYC

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए eKYC प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए PDS HP मोबाइल एप (एंड्रॉयड एप्लिकेशन) लॉन्च किया है। उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में Google Play Store से इस एप को डाउनलोड करके घर बैठे ही eKYC पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब-आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उपभोक्ता पारदर्शिता पोर्टल (https://epds.hp.gov.in) पर जाकर अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प के तहत अपने 12 अंकों के आधार कार्ड को दर्ज करके मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता नजदीकी उचित मूल्य की दुकान (राशन डिपो) पर जाकर भी eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।