स्वतंत्र समय, भोपाल/ग्वालियर
ग्वालियर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की टीम ने परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में उसके जीजा के बिजनेस पार्टनर रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर रेड की थी। पूर्व सब रजिस्ट्रार गायब मिला है। उनके आलीशान घर में रहने वाले किराएदारों से ईडी के अफसरों ने घंटों सवाल जवाब किए हैं। शुक्रवार रात में 11 बजे सुनार बुलाया गया है। साथ ही दस्तावेज जब्त कर रखने के लिए बॉक्स मंगाए गए हैं। सुनार को बुलाने से साफ है कि यहां रेड में काफी मात्रा में सोना-चांदी के अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
ED ने भोपाल और ग्वालियर में 8 जगह मारे छापे
ईडी ( ED ) की टीम इन दस्तावेजों को जब्त कर जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह भोपाल और ग्वालियर में 8 जगह छापे मारे थे। ईडी के अफसरों ने पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर में रहने वाले किराएदारों से पूछा है कि सौरभ शर्मा और विनय यहां कितना आते-जाते थे। हाल ही में पूर्व सब रजिस्ट्रार ने कोई प्रॉपर्टी खरीदी है क्या। इसके साथ ही यह भी पूछा है कि केके अरोरा कहां गायब है और कब से गायब है। ईडी की टीम ने पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि केके अरोरा, सौरभ शर्मा के जीजा विनय का करीबी व बिजनेस पार्टनर है।