Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास! बनी पहली वर्ल्ड चैंपियन, नेपाल को हराकर जीता खिताब

Kho Kho World Cup 2025 : नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार, 19 जनवरी को भारत ने खो-खो के पहले वर्ल्ड कप में सुनहरा इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 38 अंकों के बड़े अंतर से हराया और पहली बार खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 78-40 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

शानदार शुरुआत से लेकर दमदार फिनिश तक

13 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच में भारत ने 176 अंकों की विशाल जीत दर्ज की थी, जो इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत रही। हर मैच में जबरदस्त दबदबा दिखाने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में भी यही प्रदर्शन दोहराया और नेपाल जैसी मजबूत टीम को एकतरफा हराया।


फाइनल में भारत का दबदबा

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई। पहले टर्न में भारतीय अटैकर्स ने नेपाल के डिफेंस को तोड़ते हुए 34-0 की शानदार बढ़त ली। दूसरे टर्न में नेपाल ने अटैक करते हुए स्कोर 35-24 तक पहुंचाया, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया।

तीसरे टर्न ने दिलाई निर्णायक बढ़त

तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने अटैक करते हुए निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। शुरुआत धीमी रही, लेकिन जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों ने रफ्तार पकड़ी और स्कोर 73-24 तक पहुंचा दिया। नेपाल के लिए वापसी की सारी उम्मीदें यहीं खत्म हो गईं। आखिरी टर्न में भी नेपाल के खिलाड़ी भारतीय डिफेंस को तोड़ने में नाकाम रहे और मैच 78-40 पर खत्म हुआ।

खो-खो के लिए ऐतिहासिक दिन

यह जीत न केवल भारतीय टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है। खो-खो जैसे परंपरागत खेल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस तरह की पहचान मिलना बेहद खास है। भारतीय टीम ने न सिर्फ खिताब जीता बल्कि यह भी साबित किया कि मेहनत और जुनून के दम पर हर चुनौती को पार किया जा सकता है।