Kho Kho World Cup 2025 Final : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पहला खो-खो वर्ल्ड कप भारतीय टीमों के ऐतिहासिक प्रदर्शन का गवाह बना। इस टूर्नामेंट में भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने अपनी दमदार खेल प्रतिभा से दुनिया को चकित कर दिया। महिला टीम ने जहां नेपाल को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की, वहीं पुरुष टीम ने भी फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रच दिया।
फाइनल में पुरुष टीम की दमदार जीत
पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं। पहले ही मुकाबले से विजयी अभियान पर सवार भारतीय टीम ने फाइनल में भी अपने दबदबे को बरकरार रखा। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 54-36 के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस करने का फैसला लिया, लेकिन भारतीय टीम ने इसे भेदते हुए शानदार शुरुआत की। पहले टर्न में भारत ने 26 पॉइंट्स बटोरे, जबकि नेपाल टर्न 2 में केवल 18 पॉइंट्स ही बना सका। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे टर्न में अपना स्कोर 54 तक पहुंचा दिया, जो निर्णायक साबित हुआ। आखिरी टर्न में नेपाल ने 8 पॉइंट्स जोड़े, लेकिन यह भारत की जीत के रास्ते में बाधा नहीं बन सका।
अजय भारतीय पुरुष टीम का सफर
इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। ग्रुप स्टेज में भारत ने नेपाल, ब्राजील, पेरू और भूटान जैसी टीमों को एकतरफा अंदाज में हराया।
- ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन
- नेपाल: 42-37
- ब्राजील: 64-34
- पेरू: 70-38
- भूटान: 71-34
- नॉकआउट में धमाकेदार जीत
- क्वार्टरफाइनल: श्रीलंका को 100-40 से हराया।
- सेमीफाइनल: साउथ अफ्रीका को 60-18 से शिकस्त दी।
हर मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने अपने अपराजेय होने का परिचय दिया।
खो-खो में भारत का दबदबा
महिला और पुरुष दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अपने खेल से साबित कर दिया कि खो-खो में भारत का दबदबा अडिग है। यह वर्ल्ड कप न केवल खेल के लिहाज से ऐतिहासिक रहा बल्कि भारतीय टीमों की प्रतिबद्धता और जुनून का प्रतीक भी बना।