बिरसा मुंडा cricket tournament क शुभारंभ, 32 विधानसभा क्षेत्रों की टीमें मैदान में

स्वतंत्र समय, इंदौर

मध्यप्रदेश के आदिवासी युवाओं को खेल के मंच पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट ( cricket tournament ) सीजन-3 का रविवार को शुभारंभ हुआ। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर के मैदान में 19 से 23 जनवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया, जिसमें धार के भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती समेत बड़ी संख्या में निमाड़ और मालवा क्षेत्र से आए खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

cricket tournament में 32 आदिवासी क्षेत्रों की टीमें मैदान में

इस टूर्नामेंट ( cricket tournament ) में मध्यप्रदेश के 32 विधानसभा क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही हैं, जो अपनी जीत के लिए दमखम लगाएंगी। विजेता टीम को 2,00,000 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।उपविजेता टीम को 1,00,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 21,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।दर्शकों के लिए भी रोमांच बनाए रखने के लिए कैच पकडऩे पर पुरस्कार की व्यवस्था की गई है।

आदिवासी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की पहल

बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक एवं मध्यप्रदेश युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने टूर्नामेंट के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें बड़े मंचों तक पहुंचने के अवसर कम मिलते हैं। बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य इन्हीं प्रतिभाओं को प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में प्रदर्शन का मौका देना है। पिछले वर्ष इसी टूर्नामेंट के दो खिलाड़ी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, मुंबई जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जो हमारी इस पहल की सफलता को दर्शाता है।

पहले दिन पेटलावद ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

टूर्नामेंट के पहले दिन ही जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। पहले दिन कुल 7 मैच खेले गए, जिनमें पेटलावद की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। मालवा निमाड़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच से भरपूर रहेगा। आने वाले दिनों में खिताब की रेस और रोमांचक होती जाएगी, जिसमें मप्र के युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।