नवोदय अस्पताल और अन्य ठिकानों से ED ने जब्त किए 42 लाख रुपए

स्वतंत्र समय, भोपाल

सौरभ के करीबियों के ठिकानों पर पिछले दिनों ईडी ( ED ) ने भोपाल और ग्वालियर के अलावा महाराष्ट्र के पुणे में भी छापेमारी की। इधर, भोपाल में नवोदय कैंसर अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल और सहयोगियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी में 42 लाख रुपए दस किलो चांदी के साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। छापे में मिले सुराग के आधार पर ईडी अभी कुछ और ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।

ED ने 17 जनवरी को की थी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल में नवोदय कैंसर अस्पताल और ग्वालियर में केके अरोरा समेत कुल आठ ठिकानों पर 17 जनवरी को छापेमारी की थी। इन परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत जांच की गई है। यह जांच मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर जिलों के साथ पुणे (महाराष्ट्र) में हुई। सौरभ शर्मा व अन्य के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी द्वारा की जा रही जांच की कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। इस जांच में ईडी को यह पता चला है कि सौरभ शर्मा ने परिवार के सदस्यों और संबंधित फर्मों, कंपनियों का नाम पर आय से अधिक करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है।

12 लाख रुपए किसके, बता नहीं पाए

तलाशी अभियान के दौरान बैंक खातों में जमा राशि का पता लगा है। इसमें से 30 लाख रुपए जब्त कर लिए गए। इसके अलावा 12 लाख रुपए और भी मिले हैं जिसके मालिकाना हक की स्थिति साफ नहीं हुई है। इसलिए दोनों ही राशि जब्त कर ली गई है। साथ ही 9.9 किलो चांदी भी जब्त की गई है जिसका मूल्य 9.17 लाख रुपए है। साथ ही डिजिटल उपकरण, प्रापर्टी के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। ईडी ने इसके पहले 27 दिसम्बर 2024 को सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर के साथ जबलपुर के रोहित तिवारी के यहां छापेमारी की थी और 23 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।