‘बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं’… महाकुंभ की मोनालिसा ने बताई अपने दिल की बात

मध्य प्रदेश के इंदौर से महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा भोंसले इन दिनों सुर्खियों में है। अपनी खूबसूरत आंखों और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण वह महाकुंभ की ‘ऐश्वर्या’ कहलाने लगी है। मोनालिसा ने कहा कि उसकी सबसे बड़ी ख्वाहिश बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना है। वह सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान से मिलना चाहती है, जो उसके पसंदीदा अभिनेता-अभिनेत्री हैं।

रातों-रात बनी महाकुंभ की स्टार

महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा अचानक से सोशल मीडिया पर छा गई। उसके रील और वीडियो वायरल होने लगे, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गई। उसकी पहचान इतनी बढ़ गई कि लोग उससे मिलने और सेल्फी खिंचवाने के लिए लाइन लगाने लगे। हालांकि, इस स्टारडम ने उसके काम को प्रभावित किया, और परेशान होकर वह महाकुंभ छोड़कर इंदौर लौट गई।

यूट्यूब चैनल के साथ नई शुरुआत

मोनालिसा ने अपनी लोकप्रियता को नई दिशा देने का फैसला किया। वह अब यूट्यूब चैनल लेकर महाकुंभ लौटी है, जहां वह वीडियो और रील बनाकर अपने फैंस से जुड़ रही है। इस बार वह पूरी तैयारी के साथ आई है। ब्यूटी पार्लर से मेकअप कराए डार्क लिपस्टिक और आकर्षक लुक के साथ मोनालिसा का आत्मविश्वास देखते ही बनता है।

बॉलीवुड का सपना और पढ़ाई की ख्वाहिश

मोनालिसा ने कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन हालातों के कारण यह संभव नहीं हो सका। अब वह उम्मीद करती है कि उसे पढ़ने का मौका मिलेगा। उसके माता-पिता भी उसकी इस ख्वाहिश का समर्थन करते हैं।