भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। हार्दिक ने जहां जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया।
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। बुमराह ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 89 विकेट लिए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में जैकब बेथल का विकेट चटकाकर अपना 90वां शिकार किया। इस रिकॉर्ड के साथ हार्दिक अब भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
हार्दिक ने यह उपलब्धि अपने 110वें टी-20 मैच में हासिल की। उनका प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि वह न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में इंग्लैंड को शुरुआती झटके देते हुए टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट का आंकड़ा पार कर 97 विकेट लेकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया।
अर्शदीप ने यह उपलब्धि केवल 61 मैचों में हासिल की, जबकि चहल ने 96 विकेट लेने के लिए 80 मैच खेले थे। अर्शदीप की शानदार फॉर्म और उनकी किफायती गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो रही है।
टी-20 में भारत के टॉप गेंदबाज
टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची अब इस प्रकार है:
विकेट | नाम | मैच |
---|---|---|
97 | अर्शदीप सिंह | 61 |
96 | युजवेंद्र चहल | 80 |
90 | भुवनेश्वर कुमार | 87 |
90 | हार्दिक पांड्या | 110 |
89 | जसप्रीत बुमराह | 70 |
सीरीज के पहले मैच में भारत का जलवा
भारत और इंग्लैंड के इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। हार्दिक और अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। दोनों गेंदबाजों के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से भारतीय टीम को न केवल इस मैच में बढ़त मिली, बल्कि सीरीज में भी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा।
हार्दिक और अर्शदीप की परफॉर्मेंस के मायने
- हार्दिक का ऑलराउंड खेल: उनके 90 विकेट अब तक की उनकी परिपक्वता और टीम के लिए उनकी अहमियत को दर्शाते हैं।
- अर्शदीप की तेजी: अर्शदीप की लगातार शानदार फॉर्म बताती है कि वह टीम इंडिया के भविष्य के स्टार हैं।