मंत्री, विधायक और सांसद की खींचतान से अटकी 3 District President की घोषणा

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश में भाजपा ने गुरुवार देर रात 2 और  जिला अध्यक्षों ( District President ) की घोेषणा कर दी है। इनमें छिंदवाड़ा से शेषराम यादव और नरसिंहपुर से रामस्नेही पाठक को कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही अब 59 जिला अध्यक्षों का ऐलान हो चुका है, लेकिन 3 जिलों में अभी भई सहमति नहीं बन पा रही है। खासकर इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट के बीच खींचतान मची हुई है, वहीं निवाड़ी में दिग्गजों के दखल के कारण घोषणा अटकी हुई है।

District President को लेकर खींचतान से केंद्र भी नाराज

जिला अध्यक्षों ( District President ) की घोषणा को लेकर पार्टी की इस अंदरूनी खींचतान पर केंद्रीय नेतृत्व भी नाराज है। इससे पहले 14 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने एक्सपर पोस्ट कर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को बधाई दी थी। संतोष ने लिखा था-अगले दो दिन में एमपी के सभी 62 जिला अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे। इसके बावजूद अब तक 3 जिला अध्यक्षों के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने करीबी को जिला अध्यक्ष बनवाने पर अड़े हैं। विजयवर्गीय चाहते हैं कि चिंटू वर्मा को फिर से इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष बनाया जाए। वहीं, विधायक रमेश मेंदोला अपने करीबी सुमित मिश्रा को शहर का अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर ग्रामीण में अपने करीबी अंतर दयाल को अध्यक्ष बनवाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के जरिए दबाव बना रहे हैं।

निवाड़ी में जिला अध्यक्ष के लिए नए दावेदार उभरे

निवाड़ी में जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक के भाई गणेशी लाल नायक के नाम पर पहले सहमति बन गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व विधायक डॉ. शिशुपाल यादव का नाम आगे बढ़ाया। शिशुपाल पर संगठन सहमत नहीं हो पाया।अब निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने अपने करीबी संजय नकीब का नाम आगे बढ़ाया है। बुधवार को अनिल जैन और पृथ्वीपुर के पूर्व विधायक डॉ. शिशुपाल यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। अब सत्ता और संगठन के बीच निवाड़ी में जिला अध्यक्ष के नाम पर एक राय बनाने के प्रयास चल रहे हैं। इस दौरान निवाड़ी जिले के दावेदारों के खिलाफ कई शिकायतें भी संगठन तक पहुंची हैं। एक खेमे ने गणेशी को टीकमगढ़ जिले का निवासी बताया तो दूसरे खेमे ने शिशुपाल को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताकर शिकायत की। जो दावेदार रेस में शामिल हैं, उनके 2021 में पार्टी से निष्कासन के पत्र भी संगठन तक पहुंचे हैं।