बीना, जिला सागर, मध्यप्रदेश में जून 2018 से हर माह की पहली तारीख को सिविल अस्पताल बीना में रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं
राजेश बबेले/बीना-सिविल अस्पताल बीना के सभागार में बुधवार को “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस” के अवसर पर सिविल अस्पताल बीना के डाॅक्टर्स व अस्पताल स्टाफ एवं स्वास्थ्य सेवा संगठन बीना द्वारा रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर -47 का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 रक्तदाताओं नें रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ बीना के योग गुरू डाॅ रामनाथ, बीएमओ डाॅ संजीव अग्रवाल, ब्लड स्टोरेज सेंटर बीना प्रभारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, समाजसेवी जसवंत डब्बू सेन के द्वारा स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि के पूजन व माल्यार्पण के साथ किया गया। लैब टेक्नीशियन रवि बोथ, लैब सहायक पुष्पा कोरी, अभिषेक श्रीवास्तव, जुबैर, स्वयंसेवी रामसहाय द्वारा स्वैच्छिक एवं निस्वार्थ रक्तदाताओं का रक्तदान करवाया गया।
बीना, जिला सागर, मध्यप्रदेश में जून 2018 से हर माह की पहली तारीख को सिविल अस्पताल बीना में रक्त-क्रांति रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें अब तक आयोजित हुए इन 46 “रक्त-क्रांति” रक्तदान शिविरों के समस्त भागों में 1441 यूनिट से अधिक ब्लड, रक्तदान किया जा चुका है।
भरत सिंह ठाकुर द्वारा 17वीं बार रक्तदान किया गया, उन्हें “रक्त-क्रांति” रक्तदान शिविर संरक्षक चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा “रक्त-क्रांति रक्त-वीर सम्मान” प्रदान किया गया एवं सिविल अस्पताल बीना की स्टाफ नर्स सुरभि असाटी को “रक्त-वीरांगना सम्मान” प्रदान किया गया जिन्होंने आज प्रथम बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में अजय कुमार राठौर, रवि कुमार छाबडा़, ब्रजेन्द्र सिंह ठाकुर,भरत सिंह ठाकुर, डाॅ अमित सकवार, मनीष सिंघई, प्रहलाद यादव, हरनाम कुशवाहा, राकेश सुमन, धरम सिंह बैरवा आदि ने स्वैच्छिक एवं निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।
रक्तदाता ब्रजेन्द्र सिंह ठाकुर को “उत्कृष्ठ सुरक्षा सम्मान” एवं बीना की 108 एम्बुलेंस के पायलट प्रह्लाद यादव को “उत्कृष्ठ महिला-सुरक्षा सम्मान” प्रदान किया गया। “विद्यायतन किड्स स्कूल बीना” को “उत्कृष्ठ पर्यावरण संरक्षण सम्मान” प्रदान किया गया जिसे इसके प्रिंसिपल सौरभ जैन व उनकी माताजी श्रीमति सुषमा जैन द्वारा प्राप्त किया गया। बीना के रक्तदाता डॉ अमित सकवार
“उत्कृष्ठ चिकित्सा सेवा सम्मान” प्रदान किया गया।
सिविल अस्पताल बीना की एक्स-रे टेक्नीशियन संगीता भाबोर ने रक्तदान किया उन्हें “उत्कृष्ठ जीव-रक्षा सम्मान” प्रदान किया गया। माॅ मोतीचूर नदी संरक्षण समिति बीना को उत्कृष्ठ समाजसेवा सम्मान डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया, जिसे इसके सदस्य राकेश सुमन द्वारा प्राप्त किया गया।
विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस के इस अवसर पर डाॅ वीरेन्द्र सिंह ठाकुर नें सभी रक्तदाताओं का रक्तदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया व आम जन से अपील की, कि लोग रक्तदान कर खून की कमी वाले गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों, कैंसर, थैलेस्सेमियाँ आदि बीमारियों से पीडित मरीजों की यथासंभव जान की रक्षा करें।