मध्यप्रदेश में भाजपा ने लंबी खींचतान के बाद आखिरकार निवाड़ी जिले के नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। राजेश पटैरिया को निवाड़ी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के करीबी माने जाते हैं और उनके सांसद प्रतिनिधि भी हैं।
इंदौर में अब भी सस्पेंस बरकरार
इधर, इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्षों के नामों पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है। भाजपा ने बाकी सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बता दें कि 8 चरणों में 60 जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं।
निवाड़ी में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का दमखम
निवाड़ी में जिला अध्यक्ष पद को लेकर सत्ता और संगठन के बीच रस्साकशी चल रही थी। संगठन की ओर से गणेशी लाल नायक का नाम लगभग तय हो चुका था, लेकिन पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जरिए नायक के नाम पर आपत्ति जताई। शिशुपाल का आरोप था कि गणेशी नायक ने चुनाव में उनके खिलाफ काम किया था।
इस बीच निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने अपने करीबी संजय नकीब को जिला अध्यक्ष बनवाने की कोशिश की, लेकिन नकीब और अन्य कुछ दावेदार पहले ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हो चुके थे।