खरगे के बयान पर बवाल! गंगा स्नान को लेकर BJP-कांग्रेस में जुबानी जंग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के “गंगा में डुबकी” वाले बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे हिंदुओं की आस्था पर चोट बताया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार सनातन धर्म और भारतीय परंपराओं का मजाक बना रही है।

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “मैं चैलेंज करता हूं कि क्या खरगे जी और सोनिया गांधी दूसरे धर्मों पर ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं? क्या वे यह कह सकते हैं कि हज पर जाने से क्या होगा? लेकिन जब बात सनातन धर्म की होती है, तो कांग्रेस के नेता हिंदुओं की आस्था पर चोट करने से पीछे नहीं हटते। यह बयान शर्मनाक है और राहुल गांधी और उनकी पार्टी को इस पर सफाई देनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “आप चाहें तो इटली जाकर डुबकी लगाइए, लेकिन गंगा मैया और हमारे पावन महाकुंभ पर ऐसी टिप्पणी करना स्वीकार नहीं किया जा सकता। गंगा हमारी मां है, और जब हम उनके अंजलि जल में मंत्र पढ़ते हैं, तो वह हमारे विश्वास और आस्था को मजबूत करता है। खरगे को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

क्या कहा था मल्लिकार्जुन खरगे ने?

मध्य प्रदेश के महू में आयोजित “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “गंगा में डुबकी लगाने का एक नया कम्पटीशन चल रहा है। लेकिन क्या इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा? क्या इससे देश की गरीबी खत्म होगी या किसी के पेट में खाना पहुंचेगा?” उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन जब मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है और गरीबों का पेट खाली है, तब ऐसे दिखावे का क्या मतलब?” खरगे का कहना था कि गंगा डुबकी पर यह “प्रतिस्पर्धा” केवल टीवी कैमरों के लिए की जा रही है।

शाह और अखिलेश ने लगाई गंगा में डुबकी

खरगे का यह बयान ऐसे समय पर आया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान साधु-संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुए और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन भी किए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे।

इसके एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया।

बीजेपी का आरोप

बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को सनातन धर्म और हिंदुओं की परंपराओं की आलोचना करना बंद करना चाहिए। पात्रा ने कहा, “महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को राजनीति का विषय बनाना निंदनीय है।”

खरगे के इस बयान ने धर्म और राजनीति की बहस को फिर हवा दे दी है। एक तरफ कांग्रेस इसे गरीबों और मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान दिलाने की कोशिश बता रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी इसे सनातन धर्म पर हमला करार दे रही है। ऐसे में देखना होगा कि यह मुद्दा सियासी दंगल में और कितना तूल पकड़ेगा।