सरेंडर करने पहुंचे Saurabh Sharma को कोर्ट ने आज बुलाया

स्वतंत्र समय, भोपाल

भोपाल में आरटीओ का पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) सोमवार दोपहर में अपने वकील के साथ सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने सौरभ शर्मा को मंगलवार को कोर्ट बुलाया है। कोर्ट सूत्रों के मुताबिक सौरभ शर्मा दोपहर 12:30 बजे के करीब सरेंडर करने फस्र्ट एडीजे आरपी मिश्रा की कोर्ट में पहुंचा। यहां सौरभ के वकील ने सरेंडर के लिए आवेदन दिया।

Saurabh Sharma अंडर इंवेस्टिगेशन है

वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सौरभ लोकायुक्त के आय से अधिक संपत्ति के एक प्रकरण में फरार चल रहा है। सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) अंडर इंवेस्टिगेशन है। वकील ने कोर्ट को बताया कि केस से जुड़े तमाम डॉक्यूमेंट लोकायुक्त की टीम के पास है। तब कोर्ट ने प्रतिवेदन के साथ डायरी कॉल की है। मंगलवार की सुबह लोकायुक्त के अधिकारियों को डायरी के साथ कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ सौरभ के वकील को भी मंगलवार की सुबह केस की सुनवाई के संबंध में दोबारा कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद दोपहर करीब 1:20 बजे सौरभ कोर्ट रूम से बाहर निकल गया। लोकायुक्त पुलिस की टीम भी कोर्ट पहुंची थी। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा की ओर से सरेंडर करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी मिली है।