Nitesh Narwale भाजपा में शामिल, सीएम ने दिलवाई सदस्यता

स्वतंत्र समय, इंदौर

कांग्रेस के अनुसूचित जाती विभाग के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नितेश नरवले ( Nitesh Narwale ) ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति और संविधान के नाम पर नौटंकी करने इंदौर आ रहे राहुल गांधी और उनकी पार्टी को कांग्रेस के ही अनुसूचित जाति विभाग ने एक बड़ा झटका दिया है। सोमवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने मंच से इस आशय की घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नरवले को सदस्यता दिलवाई। इस अवसर पर भाजपा के कई बड़े नेता और मंत्री उपस्थित थे।

कांग्रेस से जुड़ा था Nitesh Narwale परिवार

नितेश नरवले ( Nitesh Narwale ) की गिनती कांग्रेस के अनुसूचित जाती के बड़े नेताओं में की जाती है। उनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुडा रहा था। वे भाजपा नेता सुमित मिश्रा के माध्यम से विधायक रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला के संपर्क में थे। सोमवार को दोनों विधायकों ने नरवले की मुलाकात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा से करवाई. वी. डी शर्मा ने एक कार्यक्रम में मंच से ही उन्हें भाजपा में सदस्यता दिलवाने की घोषणा कर दी।

कांग्रेस को बड़ा झटका

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से संविधान की डमी किताब हाथ में लेकर भाजपा पर दलित और अनुसूचित जाति विरोधी होने का झूठा आरोप लगाते है आज उन्हीं की पार्टी के अनुसूचित जाति के एक बड़े नेता ने बाबा साहब की जन्मस्थली से उन पर और कांग्रेस पर औसुचित जाति से अन्याय करने और संविधान विरोधी होने का आरोप लगाकर काग्रेस से नाता तोड़ लिया। नरवले ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने हमेशा दलित अनुसूचित और पिछड़े वर्ग का शोषण किया है।