गलत तरीके से 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन बेचने वाले 11 land mafia पर एफआईआर!

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर में अवैध कॉलोनी काटकर 50 करोड़ से ज्यादा जमीन बेचने वाले 11 भूमाफियाओं ( land mafia ) के खिलाफ जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पहले ही अपर कलेक्टर कोर्ट में केस चलाकर दो दर्जन से ज्यादा अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर कराई जा चुकी है।

land mafia ने 50 करोड़ से ज्यादा का माल बेच डाला

कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल ने पूरे जिले में अवैध कॉलोनियां काटकर जमीन बिक्री करने वालों की जांच कराई थी, इसके बाद 100 से ज्यादा केस अपर कलेक्टर कोर्ट में केस पंजीबद्ध किए गए। इसके बाद इन केस की बकायदा सुनवाई चली। इसमें एक-एक कर आरोपी पाए जाने वालों पर एफआईआर के आदेश दिए गए। ताजा मामले में अपर कलेक्टर बैनल की कोर्ट ने 11 ( land mafia ) पर एफआईआर के आदेश दिए हैं। इन्होंने अवैध कॉलोनी काटते हुए 10 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 504 प्लॉट बेच दिए, जिनकी कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।

इन लोगों पर होगी एफआईआर

भिचौली हप्सी तहसील में सनावदिया गांव में अतुल अग्रवाल ने 27 प्लॉट बेचे, जामान्या खुर्द गांव में अनिल पिता श्याम ने 33 प्लॉट बेचे, मोरोद नेहरु गांव में आशीष वर्मा ने 26 प्लॉट बेचे। बिहाडिया गांव में वासुदेव पिता भागीरथ ने 17 प्लॉट अवैध कॉलोनी में बेच डाले। उमरिया खुर्द गांव में रामनारायण पिता शिवपाल ने 16 प्लॉट बेचे। वहीं सनावदिया में शुभम सोनकर ने 35 प्लॉट बेचे। देपालपुर तहसील में- कालीबिल्लौद गांव में सचिन पिता भंवरसिंह ने ११ प्लॉट बेचे। इसी गांव में कप्तान सिंह पिता गोपी सिंह और यशदपी पिता राजेंद्र राजपूत ने 65 प्लॉट, कैलाश पिता बाबूलाल जाट ने 22 प्लॉट और अर्जुन सिंह पिता शंकर बारोड ने तो 214 प्लॉट बेच मारे। सांवेर तहसील में सांवेर गांव में फातिमा पिता नवाब खां, अमजद पिता नवाब खां ने 39 प्लॉट अवैध कॉलोनियों में बेच डाले।