BJP में बैनर पोस्टर बने अखाड़ा प्रतिद्वंदी एक-दूसरे को शिकस्त देने लगा रहे दांव पेंच

मनीष मिश्रा, स्वतंत्र समय

अनुशासित रहकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश और विभिन्न राज्यों की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में इन दिनों गुटबाजी हावी है। भितरवार में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस गुटबाजी में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। खेमेबाजी की वजह से निर्वाचित होते ही विधायक मोहन सिंह राठौर ने पार्टी की गाइड (प्रोटोकॉल) की चिंता किए बगैर निवर्तमान जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा को अपने बैनर में जगह नहीं दी।

BJP में वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर कर रहे वार

बताते हैं कि विधानसभा चुनाव से चले आ रहे विरोधाभास के चलते विधायक राठौर ने भाजपा ( BJP ) के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शर्मा को अपने पोस्टर से दूर रखा। वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा पढ़ाए गए अनुशासन के पाठ भूलकर इस दल के नेता के नेता अपने प्रतिद्वंदियों का बैनर पोस्टर में फोटो न लगाकर उन्हें नीचा दिखाते हुए वार करने से नहीं चूक रहे हैं। बैनर पोस्टर को राजनैतिक अखाड़ा बनाकर एक दूसरे पर दांव पेंच लगा रहे इसी दल के नेताओं का एक ताजा उदाहरण सामने आया है। जिसमें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज धाकड़ ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत को शुभकामनाएं देने के लिए एक बैनर लगाया है। इस पोस्टर में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर का फोटो लगाना उचित नहीं समझा। धाकड़ ने उक्त बैनर में पार्टी स्थानीय नेताओं के फोटो लगाए हैं। जिनमें से भाजपा नेता उदयभान सिंह रावत ने बैनर में खुद का फोटो देख और विधायक का फोटो न होने पर सोशल मीडिया पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए लिखा है। कि गिर्राज धाकड़ भाजपा हितेषी नहीं हैं। जो इस तरह की होर्डिंग लगाकर विधायक राठौर का वहिष्कार कर रहे हैं।

नगर में चल रहीं तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं

रावत ने लिखा कि हम उनका वहिष्कार करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बैनर में गिर्राज धाकड़ ने मेरा और कुछ लोगों फोटो बिना अनुमति के लगाया है। वहीं बैनर पोस्टर के माध्यम से जारी इस तरह के सह मात का खेल यहीं नहीं रुका। पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक राठौर के जन्मदिन पर लगाए गए एक बैनर में पार्टी नेताओं द्वारा नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत को जगह नहीं दी गई। वहीं बैनर पोस्टर को अखाड़ा बनाकर एक-दूसरे पर दांव पेंच लगा रहे भाजपा के इन जिम्मेदार नेताओं को देख नगर में तरह-तरह की राजनैतिक चर्चाएं हैं। लोग कह रहे हैं कि इससे पहले भाजपा में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला। वहीं भाजपा में चल रहे पोस्टर बार की संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा अनदेखा करना बहुत बड़ी बात है। वहीं पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष गिर्राज धाकड़ ने सोशल मिडिया पर पोस्ट विधायक मोहन सिंह राठौर के एक बैनर पर लिखा कि विधायक के बैनर में सांसद भारत सिंह कुशवाह का फोटो क्यों नहीं अब प्रोटोकाल कहां चला गया।