GIS के लिए 45 करोड़ में संवरेंगी भोपाल की सड़कें

स्वतंत्र समय, भोपाल

राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमान आएंगे। अंबानी, अडाणी, महिंद्रा, टाटा सहित देश के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। वे जिन सड़कों से गुजरेंगे, उन सड़कों को संवारने पर सरकार करीब 45 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।

GIS में 25 देशों के एक हजार उद्योगपति आएंगे

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ( GIS ) में विदेशी भी आएंगे। इसमें 25 देशों के करीब एक हजार उद्योगपति और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि एमपी में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवंबर में यूके-जर्मनी की 6 दिन की यात्रा कर चुके हैं। वहीं, अभी जापान की यात्रा पर हैं और वहां पर वे विभिन्न सत्रों में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग, वन-टू-वन चर्चा के साथ मप्र की खूबियों को बताने में पीछे नहीं हैं। वहीं, सरकार द्वारा दी जा रही छूट को लेकर भी निवेशकों को आकर्षित करने का काम कर रहे हैं।

इन्हें किया जाएगा आमंत्रित

जीआईएस में जिन प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा, उनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन, नोएल एन टाटा, आनंदजी महिंद्रा, जमशेद एन गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन कल्याणी, उदय कोटक आदि शामिल हैं।

पीडब्ल्यूडी इन सड़कों को संवारेगा

पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया कि 26 सडक़ों को 15 करोड़ रुपए से संवारा जा रहा है। इनमें एयरपोर्ट रोड, लिंक रोड नंबर-1, 2 और 3, वीआईपी रोड, एमपी नगर, वन विहार, रोशनपुरा, रंगमहल, श्यामला हिल्स जैसे प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं। उधर, नगर निगम के पास भी सड़कों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण जैसे काम है। वीआईपी रोड के पास गोहर महल और कैफेटेरिया सीढ़ियों की मरम्मत और पेंटिंग, एयरपोर्ट पार्क के मध्य और साइड वर्ज पर मरम्मत और पेंटिंग के साथ एयरपोर्ट एप्रोच रोड पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण किए जाएंगे। स्टेट हैंगर पर मरम्मत और पेंटिंग का काम और ग्रिल एक्सटेंशन का काम होंगे। बोट क्लब, वन विहार, मैनिट से भदभदा, बोट क्लब पर कई काम होंगे। 22 सडक़ों की रिपेयरिंग पर 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

तीन संस्थाओं को भोपाल को सुधारने का जिम्मा

राजधानी को संवारने के लिए पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की निगरानी में नगर निगम सौंदर्यीकरण, सडक़ों की रिपेयरिंग कराएगा। पीडब्ल्यूडी ने भी 26 सडक़ों की लिस्ट बनाई है, जिन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ट्रैफिक और सिक्योरिटी मैनेजमेंट पुलिस कमिश्नर संभालेंगे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान देशी-विदेशी मेहमानों को भोपाल सहित भीमबैटका, सांची जैसे कई पर्यटन स्थलों पर भी ले जाया जाएगा। इसलिए टूरिज्म बोर्ड इन्हें संवारेगा। साथ ही बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण और बोट क्लब पर बोटिंग व्यवस्था। जनजातीय संग्रहालय में विशेष प्रदर्शनी लगेगी।