shefali verma को जन्मदिन के गिफ्ट में चाहिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ( shefali verma ) की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की चुनौतियों का सामना करने उतरेगी।

shefali verma भी 19 वर्ष की हुईं

हरियाणा की शेफाली ( shefali verma ) शनिवार को 19 वर्ष की हो गईं और वह अपने जन्मदिन के उपहार के बदले विश्व कप की ट्रॉफी चाहती हैं। भारतीय महिला टीम ने किसी भी वर्ग का विश्व कप खिताब नहीं जीता है और टीम के पास यह जीतने का बेहतरीन मौका है। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। इसमें भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 107 रन ही बनाने दिए थे। यह टूर्नामेंट महिलाओं के वर्ग में पहली बार आयोजित हो रहा है। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर समेटकर फाइनल का टिकट कटाया था।

भारत का इस टूर्नामेंट में सफर

भारत को ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया था। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। इसके बाद यूएई को भारत ने 122 रन और स्कॉटलैंड को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया था। सुपर-सिक्स स्टेज के ग्रुप-वन में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। यह इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया की पहली और एकमात्र हार है। इसके बाद सुपर सिक्स के ही दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से शिकस्त दी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया।