पाइप लाइन में Leakage से शहर में पीने के पानी की व्यवस्था गड़बड़ाई

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर में आए दिन नर्मदा लाइन फूटने तथा लीकेज ( Leakage ) होने की घटनाएं होती रहती है, जिसके कारण शहर की पेयजल टंकियां नहीं भरना से लोगों पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। नर्मदा की एक लाइन लीकेज होने के कारण एक फरवरी को नर्मदा के प्रथम और व्दितीय चरण के सभी पंप बंद रहेगे। जिसके चलते शहर की 17 टंकियों से जल प्रदाय नहीं होगा। नर्मदा परियोजना अधिकारियों का कहना है की नर्मदा लाइन को ठीक करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। शाम तक स्थिति क्लीयर हो जाएंगी और टंकियां भरना शुरु हो जाएंगी। एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलु ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले दिनों बरखेडा में 1200 एमएम व्यास की पाइप लाइन में लीकेज हो गया था जिसके कारण जल प्रदाय में परेशानी आ रही थी। उन्होंने बताया की आज 31 जनवरी को नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप ग्राम बरखेडा में 1200 एमएम व्यास की पाइप लाइन में लीकेज सुधार कार्य किये जाने हेतु प्रात: 09:40 पर बंद किये गये थे।

एचवी साईट में बुशिंग Leakage भी सुधारा गया

लीकेज ( Leakage ) सुधार कार्य के साथ साथ मंडलेश्वर में विद्युत उप केंद्र 1 पर एचटी ट्रांसफार्मर के एचवी साईट में बुशिंग लीकेज सुधार कार्य, 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर के पास में क्लैंप बदलने का कार्य एवं ट्रांसफार्मर में आयल डालने का कार्य और नर्मदा तृतीय चरण के उपकेन्द्र पर आवश्यक सुधार कार्य किया गया एवं साथ ही पंप गृह क्रमांक 3 पर 11 केवी पंप को स्थापित करने का कार्य भी किया गया।

प्रेशर बनने के बाद भरी जाएंगी टंकियां

उन्होंने बताया कि लीकेज सुधार कार्य एवं अन्य आवश्यक सुधार कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सभी पंप इंटेकवेल से सायं 04:30 पर चालू किए गये नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रेशर देर रात तक बनने की सम्भावना है जिसके उपरान्त टंकिया भरने का कार्य किया जाएगा। नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप बंद होने के कारण 1 फरवरी को शहर की 17 पेयजल टंकियां प्रभावित रहेगी। वे हैं…

  • अन्नपूर्णा
  • राज मोहल्ला
  • स्कीम न 103
  • छत्रीबाग
  • भक्त प्रहलाद नगर
  • द्रविण नगर
  • लोकमान्य नगर
  • जिंसी हाट मैदान
  • महाराणाप्रताप नगर
  • नरवल
  • अगरबत्ती
  • सदर बाजार
  • सुभाष चौक
  • गांधी हाल
  • बाणगंगा
  • टिगरिया
  • कुशवाह