विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में यह बजट भारतीय इकोनॉमी के लिए कैटालिस्ट का कार्य करेगाl उद्योगपति व्यापारी वर्ग, एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए यह बजट दीपावली मनाने जैसा हो गया है क्योंकि सरकार ने दिल खोलकर हर प्रकार से समर्थन दिया है l बात चाहे उद्योग के विकास की हो, चाहे टेक्नोलॉजी की बात हो, चाहे शिक्षा की बात हो ,चाहे रोजगार की बात हो ,चाहे लोन और रिण की हो, चाहे एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए हो ,महिला उद्यमी और महिला रोजगार की वृद्धि के लिए भी फोकस्ड प्रयास किए गए हैं l
एमएसएमई क्रेडिट कार्ड से ग्रामीण कुटीर एवं लघु उद्योगों को खूब फायदा मिलने वाला है lइसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड कृषि ग्रोथ का इंजन बनेंगे l हेल्थ केयर एवं शिक्षा सेवाओं को दी जा रही रियायत से भी अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी एवं नागरिकों के जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी l तेज विकास के लिए और विकसित भारत के लिए सीधे 10 कदम और आगे बढ़ गए हैं l सभी को बधाई और शुभकामनाएं