स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए एमपी टूरिज्म को दो कैटेगरी में अवॉर्ड ( award ) मिले हैं। मुंबई में आयोजित 8वें ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी अवॉर्ड्स 2025 में एमपी को मेलों और उत्सवों को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ राज्य और प्रचार-प्रसार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से नवाजा गया।इस उपलब्धि पर प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश के मेले और उत्सव सिर्फ आयोजन नहीं हैं, बल्कि वे हमारे इतिहास, परंपराओं और जनमानस की भावनाओं का उत्सव हैं। हमारा प्रयास है कि मध्य प्रदेश को विश्व के प्रमुख सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों में स्थापित किया जाए।
इसलिए मिले award
बता दें कि यह पुरस्कार ( award ) मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। जिनमें खजुराहो नृत्य महोत्सव, तानसेन समारोह, उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह, लोकरंग महोत्सव, अखिल भारतीय कालिदास समारोह आदि शामिल हैं। साथ ही, गांधी सागर, चंदेरी और हनुमंतिया में संचालित लग्जरी टेंट सिटीज और अन्य प्रचार अभियानों ने राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान दिलाया है। प्रदेश को एक सम्मान यात्रा और पर्यटन उद्योग में सर्वश्रेष्ठ प्रचार-प्रसार अभियानों की प्रभावशीलता, मीडिया रणनीति, रचनात्मकता और तकनीक संचार में उत्कृष्टता के लिए भी प्रदान किया गया। इस दोहरे सम्मान के साथ मध्यप्रदेश पर्यटन अपनी योजनाओं को और मजबूती से आगे बढ़ाएगा। जिससे न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का नाम और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।