U19 World Cup : भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। निक्की प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 फरवरी को खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। कुआलालंपुर में खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार यह वर्ल्ड कप जीता। हालांकि, इस शानदार जीत के बावजूद आईसीसी ने भारतीय टीम को कोई कैश इनाम नहीं दिया, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी तरफ से खिलाड़ियों के लिए बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की है।
BCCI ने खिलाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये का इनाम तय किया
वर्ल्ड कप जीतने पर आईसीसी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी और मेडल तो दिए, लेकिन विजेता टीम को कोई कैश प्राइज नहीं दिया। दरअसल, आईसीसी अंडर-19 स्तर पर आयोजित वर्ल्ड कप के लिए कोई भी वित्तीय पुरस्कार प्रदान नहीं करता है, चाहे वह महिला हो या पुरुष। हालांकि, इस नियम के बावजूद बीसीसीआई ने अपनी विजेता टीम को सराहा और उन्हें 5 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। यह राशि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों, हेड कोच नूशीन अल खदीर और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों में बांटी जाएगी।
नूशीन अल खदीर की कोचिंग में लगातार दूसरी बार जीत
नूशीन अल खदीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता है। बता दें कि उन्होंने 2023 में भी भारत को इसी टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब दिलाया था। उनके कोचिंग में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और लगातार दो बार अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में सफलता प्राप्त की।
ICC से नहीं मिला कैश प्राइज, लेकिन BCCI ने किया बड़ा सम्मान
जहां आईसीसी की ओर से भारतीय टीम को कोई कैश पुरस्कार नहीं मिला, वहीं बीसीसीआई ने पूरी तरह से अपनी विजेता टीम का समर्थन किया।