स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम के द्वारा घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए चलाई जाने वाली गाड़ी पर अब ऑनलाइन ठगी से बचने का संदेश ( fraud message ) गूंजेगा। इंदौर पुलिस के द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए नगर निगम से मदद मांगी गई है। अगले सप्ताह से कचरा गाडिय़ों पर यह संदेश गूंजना शुरू हो जाएंगा। हालांकि स्वच्छता का गीत भी गूजंता रहेगा।
अब जल्द ही यह fraud message बजना शुरू हो जाएगा
यही कारण है कि इंदौर पुलिस के द्वारा अब इस संदेश ( fraud message ) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इंदौर नगर निगम से मदद मांगी गई है। नगर निगम के द्वारा चलाई जाने वाली कचरा गाडिय़ों में अब स्वच्छता के गाने की जगह पर ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीकों का संदेश बजाया जाएगा। पुलिस के चाहने पर नगर निगम के द्वारा इसके लिए अपनी सहमति व्यक्त कर दी गई है। अब जल्द ही यह संदेश बजना शुरू हो जाएगा।
इस व्यवस्था से पुलिस को मिलेगी मदद
शहर में लगातार बढ़ती ऑनलाइन ठगी को रोकने और लोगों को जागरूक बनाने के लिए इंदौर पुलिस के द्वारा जन जागरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर जाकर लोगों को संबोधित करते हुए जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अधिकारियों का यह मानना है कि इस तरह से ज्यादा लोगों तक ठगी से बचने के तरीकों का संदेश नहीं पहुंच पा रहा है। यह संदेश जनसंचार के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचाना और लगातार पहुंचना आवश्यक है।
800 से ज्यादा कचरा संग्रहण गाड़ी से गूंजेगी
निगम के द्वारा सारे शहर में 800 से ज्यादा कचरा संग्रहण गाड़ी चलाई जाती है। इन गाड़ी के माध्यम से हर कॉलोनी बस्ती में जाकर नागरिकों के घरों से कचरा प्राप्त किया जाता है। यह गाड़ी हर दिन ही इतना पूरा रूट कर करती है । अभी इस गाड़ी पर लगे हुए साउंड सिस्टम से स्वच्छता के लिए जन जागरण करने वाले गाने बजाए जाते हैं। इस गाने की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से कचरे की डस्टबिन निकाल कर लाकर घर के बाहर रख देते हैं। इसके बाद गाड़ी में मौजूद हेल्पर के द्वारा यह कचरा उठाकर कचरा गाड़ी में डाल लिया जाता है। या सिलसिला पिछले 7 सालों से चल रहा है।