EPFO द्वारा ऊंची पेंशन का लाभ मिलने की प्रक्रिया तेज, 1.65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा

देश में ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के तहत काम करने वाले पेंशनर्स को अब ऊंची पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 के फैसले के बाद शुरू हुई थी। अब, 1.65 लाख पेंशनर्स को उच्च पेंशन का फायदा मिलेगा, जबकि हजारों पेंशनर्स को यह लाभ पहले ही मिल चुका है।

कुल 21,885 पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी

संसद में सरकार ने इस बाबत जानकारी दी कि अब तक 21,885 पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 1.65 लाख पेंशनर्स को एक्स्ट्रा राशि जमा करने के लिए कहा गया है, ताकि वे उच्च पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकें। ईपीएफओ ने इस प्रक्रिया को पूरा करने में तेजी दिखाई है और इसे जल्द ही और अधिक पेंशनर्स के लिए पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

EPS-95 योजना के तहत आवेदन

ईपीएफओ के कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (EPS-95) के तहत पेंशन पाने के लिए पेंशनर्स ने आवेदन किया था। अब तक कुल 17,48,768 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 28 जनवरी 2025 तक 1,65,621 मामलों में डिमांड नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस उन पेंशनर्स को भेजा गया है, जिनकी उच्च पेंशन के लिए शेष राशि जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी है।

EPS-95 योजना क्या है?

ईपीएफओ ने 1995 में EPS-95 योजना को लागू किया था, जिसके तहत 58 साल से अधिक उम्र वाले सरकारी कर्मचारियों को पेंशन देने का प्रावधान था। इस योजना में, कर्मचारियों द्वारा ईपीएफ खाते में जमा की गई राशि का एक हिस्सा पेंशन खाते में जाता है, और इस राशि के आधार पर सरकार कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करती है।