स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा अब मालवा मिल चौराहा से लेकर वाव होटल तक एलिवेटेड कॉरिडोर ( Elevated Corridor ) बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही रसोमा चौराहा और रोबोट चौराहा पर भी फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण के लिए फीजिबिलिटी सर्वे कराया जाएगा।
Elevated Corridor के साथ अन्य कई निर्णय हुए
एलिवेटेड कॉरिडोर ( Elevated Corridor ) के साथ ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट हेतु कन्सलटेन्ट की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लेते हुए निविदा आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव इंदौर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया है। बुधवार को यह बैठक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, वन मंडलाधिकारी विरेन्द्र पटेल, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता सी.एस. खरत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री सुनिल उदिया एवं आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार,उपस्थित थे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए है। इस बैठक के लिए कार्य सूची को अंतिम रूप देने का काम देर रात तक प्राधिकरण के कार्यालय में किया जाता रहा।
बैठक में विचार के लिए 25 प्रस्ताव रखे गए
प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि इस बैठक में विचार के लिए 25 प्रस्ताव रखे गए । इसमें खास तौर पर कन्वेंशन सेंटर और स्टार्टअप पार्क के निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के द्वारा ग्राम कुमेडी में बनाये जा रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल के संचालन के लिए एजेंसी नियुक्त करने तथा वृद्ध आश्रम के संचालन की एजेंसी नियुक्त करने के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर अप्वॉइंट करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
सिटी फॉरेस्ट के निर्माण के प्रस्ताव पर भी विचार
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि इस बैठक में प्राधिकरण के द्वारा अपनी योजना क्रमांक 97 में सिटी फॉरेस्ट के निर्माण के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। ग्राम कुमेडी के बस स्टैंड में पुलिस विभाग को पुलिस चौकी की स्थापना के लिए तथा अरविंदो अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए स्थान देने का प्रस्ताव भी विचार के लिए रखा गया है। इन दोनों प्रस्तावों पर अगली बोर्ड बैठक में फैसला लिया जाएंगा।
टीपीएस- 4 के लिए होगी कंसलटेंट की नियुक्ति
इस बैठक में प्राधिकरण के द्वारा अपने टाउन प्लानिंग स्कीम 4 (टीपीएस) में सडक़ों का निर्माण करने के प्रस्ताव को भी रखा गया है। इस प्रस्ताव को लेकर संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की उक्त योजना के सडक़ निर्माण कार्य के लिए परियोजना प्रबंधन कन्सलटेन्ट हेतु न्यनूतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई।
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय…
- योजना क्रमांक 97 भाग-4 में नगर वन के विकास हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया। इसका चयन प्राधिकारी के पेनल में इनपेनल्ड आर्किटेक्ट में से किया जावेगा।
- योजना क्रमांक 134 पर स्थित भूखंड क्रमांक 11 पर निर्माण की जा रही सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के संधारण, रख-रखाव एवं सुचारू संचालन हेतु ट्रांजेक्शन एडवाईजर से प्राप्त अनुशंसाओं को संचालक मण्डल के समक्ष रखा गया।
- योजना क्रमांक 139, 169-ए में निर्मित आय.एस.बी.टी. के संधारण, रख-रखाव एवं सुचारू संचालन हेतु नियुक्त ट्रांजेक्शन एडवाईजर से प्राप्त अनुशंसाओं को संचालक मण्डल के समक्ष रखा गया।
- एक अन्य निर्णय में प्राधिकारी की योजना क्रमांक 151 एवं सुपर कॉरीडोर पर स्थित स्टार्टअप पार्क के संबंध में आर्किटेक्ट मेसर्स मेहता एण्ड एसोसिएट्स एलएलपी द्वारा संशोधित डिजाईन का प्रदर्शन संचालक मण्डल के समक्ष किया गया एवं निर्णय लिया गया कि पीपीपी हेतु आवश्यक प्रस्ताव आमंत्रित किये जावेंगे।
- योजना क्रमांक 172 में 17 हेक्टर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए कंसलटेंट द्वारा आवश्यक प्रेजेंटेशन संचालक मंडल के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
- संचालक मण्डल द्वारा सहायक संचालक/सचिव, कार्यालय, कृषि उपज मंडी समिति, इन्दौर द्वारा प्रेषित पत्र पर विचारण करते हुए सुपर कॉरिडोर पर एग्रोमार्ट के लिये भूखण्ड उपलब्ध करवाने का निर्णय राज्य शासन से अनुमोदन प्राप्त होने की शर्त पर किया गया।