म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने बताया की कुछ तथाकथित कांग्रेसी सत्ता पक्ष के दलाल बनकर मोटी फ़ीस लेकर सच को झूठ और झूठ को सच बनाने का खेल खेलने वाले कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने एंव हानि पहुँचाने के उद्देश्य से काम कर रहें हैं।
उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष और भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी मुँह से नहीं बोलने वाले तथाकथित बुद्धिजीवी भाजपा पोषित कांग्रेसी ही कांग्रेस को खोखला करने का काम भाजपा के इशारे पर लगातार कर रहें हैं। भाजपा की नीतियों के खिलाफ बोलने से पहले ऐसे तथाकथित कांग्रेसियों को सांप सूंघ जाता हैं।लेकिन कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के इशारे पर षड्यंत्र करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। मोटी फ़ीस लेकर सत्ता पक्ष और भाजपा के साथ दलाली करने वाले तथाकथित कांग्रेसी बनकर कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने की जी जान से कोशिश करते रहते हैं। ऐसे तथाकथित कांग्रेसियों के चेहरे अब उजागर होने लगे हैं।
सबूतों का परीक्षण करने के बाद सख्त कार्यवाही की मांग
इंदौर में चार चेहरों सहित अनेक शहरों के 9 भाजपा पोषित कांग्रेसियों के चेहरों के नक़ाब को उतारकर हाईकमान के समक्ष सबूतों सहित भाजपा के साथ मिलकर पीसीसी के खिलाफ षडयंत्र रचकर कांग्रेस को कमजोर करने के प्रयासों की जानकारी नामजद पार्टी फ़ोरम पर दी गई हैं। सत्ता पक्ष और भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को बॉंटने और तोड़ने के कार्यकलापों में लगे ऐसे समस्त तथाकथित कांग्रेसीओं के खिलाफ सबूतों का परीक्षण करने के बाद सख्त कार्यवाही की मॉंग की गई हैं।
कांग्रेस ऐसी रणनीति का करारा जवाब देने को तैयार
कुछ माह पूर्व भी पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ पीसीसी गठन के बाद षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेस को कमजोर करने के लिए बोगस इस्तीफ़ों का खेल खेला गया था। लेकिन पीसीसी अध्यक्ष के सख्त रवैये से तथाकथित भाजपा पोषित कांग्रेसी सफल नहीं हो पायें। एक बार फिर कुछ षड्यंत्रकारियों ने पुनः भाजपा पोषित कांग्रेसीओं के साथ मिलकर कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ओबीसी,दलित,आदिवासी एंव अल्पसंख्यक वर्ग को कुचलने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया हैं। कांग्रेस ऐसी रणनीति का करारा जवाब देने को तैयार हैं।
जय बापू,जय भीम ,जय संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष होगा। कांग्रेस में भाजपा पोषित चेहरों को बेनक़ाब करके हाईकमान के समक्ष संपूर्ण जानकारी देकर सख्त कार्यवाही की मॉंग की गई हैं।