इंदौर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

इंदौर में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ हुई मारपीट का मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना का वीडियो साझा कर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस का सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, “इंदौर में पुलिसवालों को भी गुंडे पीट रहे हैं, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची।” उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, जहां बुधवार रात ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने एक कार में शराब पी रहे चार युवकों को रोका। इससे नाराज युवकों ने न केवल उनका वायरलेस सेट छीना, बल्कि उनकी पिटाई भी की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने सब इंस्पेक्टर को जबरन गाड़ी में बैठाया, माफी मंगवाई और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि शेष दो आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।