मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया। क्रैश के दौरान पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
यह हादसा शिवपुरी के सुनारी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ, जहां आसमान में उड़ान भर रहे फाइटर जेट में अचानक खराबी आ गई। पायलट ने विमान को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह सीधे जमीन पर गिर गया। खेत में गिरते ही विमान में भयानक आग लग गई।
मध्य प्रदेश में विमान हादसा pic.twitter.com/j6YVdxInsx
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) February 6, 2025
पायलट की जान बची, लेकिन हालत गंभीर
दुर्घटना के बाद पायलट किसी तरह विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा। हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
एयरफोर्स और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही सुनारी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। एयरफोर्स के जवानों ने भी तुरंत पहुंचकर पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
डिफेंस ऑफिसर के मुताबिक, यह ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।