Delhi Election Result Live: पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा भी पीछे, बीजेपी के रविंदर नेगी आगे

Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान आने लगे हैं। पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा फिलहाल पीछे चल रहे हैं। इस चुनाव में दिल्ली की लगभग सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई गई थी। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान हुआ था, और अब मतगणना के जरिए नतीजे सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी—तीनों ही दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। वहीं, दिल्ली की कुछ प्रमुख सीटों पर पूरे देश की नजर बनी हुई है।

पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पूरे देश की नजर टिकी है, जहां पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते आ रहे थे। इस बार AAP ने अवध ओझा को मैदान में उतारा है। मतगणना शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझान आने लगे हैं, जिसमें इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि पटपड़गंज की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और कौन आगे या पीछे चल रहा है।

पटपड़गंज विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास काफी रोचक रहा है। 1993 से 2008 तक लगातार चार चुनावों में कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2013 से आम आदमी पार्टी (AAP) का वर्चस्व इस सीट पर कायम है। मनीष सिसोदिया ने तीन बार यहां से जीत दर्ज कर AAP की मजबूत पकड़ बनाई। इस बार पार्टी ने अवध ओझा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अब तक इस सीट पर कभी भी जीत नहीं मिली है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।