Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और रुझान आने लगे हैं। इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है, वहीं विपक्षी दलों ने भी अपनी दावेदारी मजबूत की है। रोहिणी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता मैदान में हैं, कांग्रेस की ओर से सुमेश गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने प्रदीप मित्तल को उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर के संकेत मिले थे, लेकिन असली तस्वीर मतगणना के दौरान ही साफ होगी। राजधानी की कुछ हॉट सीटों पर पूरे देश की नजर टिकी है, जिनमें रोहिणी सीट भी शामिल है। यह उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और 2008 में परिसीमन के बाद इसे एक स्वतंत्र विधानसभा क्षेत्र के रूप में अस्तित्व मिला। इससे पहले यह क्षेत्र कई अन्य विधानसभाओं का हिस्सा था, लेकिन अब यह एक महत्वपूर्ण सीट बन चुकी है, जहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।