Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत, AAP को कितनी सीटें? यहां देखें ताजा रुझान और परिणाम

Delhi Election Result 2025: दिल्ली के वोटर्स ने किसे सत्ता सौंपी है, इसका फैसला कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई, और अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई सीटों पर मजबूत बढ़त बना ली है। बीजेपी पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही है और इस बार वापसी की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी फिर से अपनी जमीन तलाशने की उम्मीद में है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP अपनी सत्ता बचाने में सफल होगी या BJP दिल्ली में नया इतिहास रचेगी।

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, “हम चुनाव में जनता के बीच गए और देखा कि जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है। इस बार भी हम पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।”

अब तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी 32 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस को इस वक्त एक सीट पर लीड हासिल है।

राजौरी गार्डन सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। लगभग 50 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया है। अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट रूप से यह बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और जो लगातार प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।”

मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, “मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की। एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।”

रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता, लक्ष्‍मी नगर से AAP के बीबी त्यागी, कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा और चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन रुझानों में आगे चल रहे हैं।

नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं, जहां के रुझानों में बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे हैं। वहीं, जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी रुझानों में पिछड़ गए हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे, उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs) खोली जाएंगी।