Delhi Election Results 2025 Live: बीजेपी 43 और आप 26 सीटों पर आगे, जानें केजरीवाल की सीटों का क्या है हाल

Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं, और वोटों की गिनती जोरों पर है। यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि राजधानी की सत्ता की बागडोर किसके हाथों में होगी। 5 फरवरी को हुए मतदान में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हुई थी, जिसमें कुल 60.54% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो 2020 के मुकाबले करीब 2.5% कम है।

Delhi Election Results 2025 के ताजे अपडेट्स के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी को 11 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि AAP को 5 सीटों पर बढ़त है। सीटों की स्थिति इस प्रकार है:
1. पटेल नगर – बीजेपी – राज कुमार आनंद
2. मोती नगर – बीजेपी – हरीश खुराना
3. मादीपुर – AAP – राखी बिड़ला
4. नांगलोई जाट – बीजेपी – मनोज कुमार शौकीन
5. राजौरी गार्डन – बीजेपी – मनजिंदर सिंह सिरसा
6. हरि नगर – बीजेपी – श्याम शर्मा
7. तिलक नगर – AAP – जरनैल सिंह
8. जनक पुरी – बीजेपी – आशीष सूद
9. विकाश पुरी – AAP – महेंद्र यादव
10. उत्तम नगर – बीजेपी – पवन शर्मा
11. द्वारका – बीजेपी – प्रद्युम्न सिंह राजपूत
12. मटियाला – AAP – आले मोहम्मद इकबाल
13. नजफगढ़ – बीजेपी – नीलम पहलवान
14. बिजवासन – बीजेपी – कैलाश गहलोत
15. पालम – AAP – जोगिंदर सोलंकी
16. दिल्ली कैंट – बीजेपी – भुवन तंवर

बीजेपी ने 11 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि AAP ने कुछ सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत की है।

सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 43 सीटों पर आगे है, जबकि AAP 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता होती है, और अब तक की स्थिति में बीजेपी स्पष्ट रूप से सत्ता की ओर अग्रसर दिख रही है।

AAP के अमानतुल्लाह खान ओखला सीट से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस की अरीबा खान और बीजेपी के मनीष चौधरी पीछे हैं। अमानतुल्लाह खान की बढ़त इस सीट पर महत्वपूर्ण है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।