स्वतंत्र समय, भोपाल
अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीय को डिपोर्ट की घटना के खिलाफ कांग्रेस ( Congress ) ने भोपाल में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर 5 फरवरी को यूएस मिलिट्री का यूएस-17 प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी के हाथ-पैर बेडिय़ों और जंजीरों से बांधे गए थे।
Congress ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल शहर और ग्रामीण कांग्रेस ( Congress ) कमेटी के प्रदर्शन में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के पास हाथों में जंजीरें बांधकर विरोध जताया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल, सिद्धार्थ राजावत, अभिनव बरोलिया और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की ट्रंप सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की कार्रवाई और केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जताई और इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की।
मोदी की बात पर देश ने भरोसा किया, बदले में धोखा मिला
अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर बेडिय़ों में बांधकर भेजे जाने के मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने देश को जो सपने दिखाए, उस पर लोगों ने भरोसा किया। मोदी ने कहा था कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बनेगा और दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियां भारत के सामने नतमस्तक होंगी। उन्होंने यह भी वादा किया था कि जो भगोड़े देश का धन लेकर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।