महू-इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली Malwa Express ट्रेन का दायर बढ़ाया

स्वतंत्र समय, इंदौर

महू-इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली मालवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ( Malwa Express ) ट्रेन को भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा होकर चलाने की तैयारी की जा रही है। इस नई व्यवस्था के लिए रेलवे मंडल ने पूरी व्यवस्था कर ली है। संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा दोनों स्थानों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएंगी।

Malwa Express ट्रेन का दायर बढ़ने से श्रद्धालुओं को होगी आसानी

अब वे वैष्णदेवी के दर्शन करने के लिए आसानी से जा सकते हैं। इस नई व्यवस्था से महू-इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली मालवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ( Malwa Express ) ट्रेन में यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।जानकारी के मुताबिक ट्रेन को नए रूट से चलाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इसके साथ ही इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस एवं इंदौर-हवड़ा-शिप्रा एक्सप्रेस को भी भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा से चलाया जा सकता है। साथ ही इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, डॉ. आम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन, भुज-शालीमार-भुज एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद, इंदौर-बरेली-इंदौर, इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस को भी निशातपुरा में हाल्ट मिल सकता है।

निशातपुरा में हाल्ट मिलने से नहीं बदलना पड़ेगा इंजन

भोपाल स्टेशन आने वाली मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेन ऐसी हैं, जिनके स्टापेज भोपाल में हैं। वापस प्रस्थान करने के लिए भोपाल स्टेशन में इन ट्रेनों का इंजन बदलना पड़ता है, जिससे समय अधिक लगता है। यदि इन ट्रेनों का हाल्ट भोपाल में खत्म कर निशातपुरा तक सीमित किया जाता है, तो इनके इंजन की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी। इससे उन्हें सीधे इंदौर, उज्जैन और रतलाम की तरफ रवाना करना आसान हो जाएगा।