स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ इंदौर के एडवोकेट अमन मालवीय ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में शो पर अभद्र भाषा और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी, शो के विभिन्न एपिसोड्स को लेकर देश के अन्य हिस्सों में भी शिकायतें दर्ज की गई हैं। गुवाहाटी पुलिस ने शो के जजों, जैसे रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उन पर अभद्रता और अश्लील चर्चा को बढ़ावा देने का आरोप है।
इसके अतिरिक्त, गाजियाबाद के एक दिव्यांग डॉक्टर ने शो के एक एपिसोड में दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के आरोप में समय रैना सहित पांच कॉमेडियंस को मानहानि का नोटिस भेजा है। इन विवादों के बीच, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इन घटनाओं के बाद, शो के आयोजकों और प्रतिभागियों के खिलाफ विभिन्न कानूनी कार्रवाइयां की जा रही हैं।
समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इंदौर के एडवोकेट अमन मालवीय ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए इसे “अश्लील और फूहड़” बताया और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम समाज में “बीमारी की तरह फैल रहा है” और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
विवाद की प्रमुख बातें:
• इंदौर में शिकायत: एडवोकेट मालवीय ने शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिसमें कॉमेडियन समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखिजा को “सामाजिक विकार फैलाने” का दोषी बताया गया है।
• मुंबई में FIR: पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट के मामले में मुंबई के खार थाने में शो के आयोजकों और तीनों कॉमेडियंस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह शिकायत बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय ने दर्ज कराई थी।
• असम में मामला: गुवाहाटी पुलिस ने भी शो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
• रणवीर अल्लाहबादिया की माफी: विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
समाज पर प्रभाव को लेकर चिंता:
इंदौर की शिकायत में कहा गया है कि समय रैना के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे शो देखने से उनका मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है और परिवारों में गलत संदेश जाता है।
विवाद के चलते अब इस शो के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। क्या इसे पूरी तरह बंद किया जाएगा या केवल कंटेंट को मॉडरेट किया जाएगा, यह देखना होगा।