यशवंत क्लब में अनियमितताओं को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग, जनहित में तथ्यात्मक खुलासे की आवश्यकता

यशवंत क्लब में अनियमितताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यशवंत क्लब के अध्यक्ष, सचिव और पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत की गई है, जिसे मध्यप्रदेश के डीजीपी, पुलिस कमिश्नर इंदौर, प्रमुख सचिव म.प्र., और जिला कलेक्टर इंदौर के समक्ष पेश किया गया है।

जनहित में तथ्यात्मक खुलासे की आवश्यकता जताई गई

म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में जनहित को ध्यान में रखते हुए कई सवालों के जवाब का तथ्यात्मक खुलासा होना आवश्यक है। उन्होंने तीनों व्यक्तियों को जांच के दायरे में रखते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।