इंदौर। शहर के विकास को गति देते हुए विशेष केन्द्रीय सहायता के अंतर्गत एडवांस्ड अकैडमी से रिंग रोड तक सड़क निर्माण कार्य का मान.मंत्री तुलसीराम जी सिलावट सांसद श्री शंकर लालवानी एवं महापौर श्पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शनिवार को एडवांस एकेडमी के पास सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया ।3.63 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क रिंग रॉड से एडवांस एकेडमी होते हुए स्टार चौराहा तक यातायात सुगम होकर रिंग रोड पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही इसके निर्माण से आस पास के रहवासी क्षेत्र के रहवासियों को भी सुगम आवागमन मिलेगा 58 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क में सेंट्रल मीडियम स्ट्रॉम वाटर लाइन फुटपाथ निर्माण सेंट्रल लाईट जैसे कार्य किया जाना प्रस्तावित है इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुरेश कुरवाड़े एवं एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ सहित बड़ी सख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
कैबिनेट मंत्री *श्री तुलसीराम सिलावट* ने कहा कि इंदौर जब भी करता है अद्भुत करता है विश्व की सबसे बड़ी विचारधारा सबसे बड़ा संगठन भाजपा है जहाँ शंकर को पुष्यमित्र हो और तुलसी हो वहाँ कोई काम नहीं रुकेगा .विकास और प्रगति का सूचक सड़क स्वस्थ बिजली स्वास्थ्य होता है
*महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा कि पूरे देश में इंदौर ग्लोबल इमेज के साथ आगे बढ़ रहा है इसका कारण भारतीय जानता पार्टी है महापौर ने कहा की किस तरह से शहर को आगामी 2045 के भविष्य का इंदौर के रूप में तैयार कर रहा है इसके तहत बुनियादी सुविधा के साथ आधुनिक इंदौर की नीव भी रख दी है चाहे पानी हो ड्रेनेज हो इंफ्रास्ट्रक्चर हो डिजिटलाइजेशन हो यातायात के लिए २२ से ज़्यादा ब्रिजेस का निर्माण किया जा रहा है
सांसद *श्री शंकर लालवानी* ने कहा कि में दिल्ली में चुनाव में काम कर रहा था वहा मुझे लोगो ने कहा की दिल्ली इंदौर कब बनेगा पीएम मोदी के नेतृत्व में बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर करोड़ो का प्रावधान किया है भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य की किस तरह से विकास किया जाएगा और आम जानता का जीवन सुगम बनाया जाए।