Global Investors Summit के मेहमान ‘सदर मंजिल’ में रुकेंगे

स्वतंत्र समय, भोपाल

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( Global Investors Summit ) की साक्षी राजधानी की 126 साल पुरानी विरासत सदर मंजिल भी बनेगी। सात साल की मेहनत के बाद सदर मंजिल न सिर्फ नए रूप में तैयार हुई है, बल्कि अब यह एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो गई है, जहां पहली बार मेहमान ठहरेंगे। इन मेहमानों के लिए 20 कमरे बुक हो चुके हैं, जिन्हें नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इस हेरिटेज होटल में कुल 22 कमरे हैं, जिनमें से अब तक 20 की बुकिंग हो गई है। 23, 24 और 25 फरवरी को सदर मंजिल में देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ठहरेंगे। रेनोवेशन के बाद पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे। जीआईएस के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

ट्रायल के बाद Global Investors Summit से शुरुआत का फैसला

सदर मंजिल में बने हेरिटेज होटल की शुरूआत से पहले ट्रायल हो चुका है। ट्रायल में स्टाफ के परिवार के लोग यहां पहुंचे थे। ट्रायल में होटल पास हुआ, इसलिए इसे जीआईएस ( Global Investors Summit ) से ही शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, जीआईएस से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव या किसी मंत्री से इसका उद्घाटन कराया जा सकता है। 5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल जीआईएस के लिए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के 60 से अधिक टू से फाइव स्टार होटलों में 1600 से अधिक कमरे बुक किए जा रहे हैं। 5 स्टार होटलों में देश के शीर्ष उद्योगपति ही ठहरेंगे। सदर मंजिल को भी 5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल किया गया है। सदर मंजिल में ठहरने वालों में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पावर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंकटसुब्रह्मण, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरीश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, शाबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेडक़र शामिल हैं।

5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल

जीआईएस के लिए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के 60 से अधिक टू से फाइव स्टार होटलों में 1600 से अधिक कमरे बुक किए जा रहे हैं। 5 स्टार होटलों में देश के शीर्ष उद्योगपति ही ठहरेंगे। सदर मंजिल में ठहरने वालों में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पावर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंकटसुब्रह्मण, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना आदि शामिल है।
, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरीश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, शाबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेडक़र शामिल हैं।