Maha Kumbh यात्रियों का 15 किलोमीटर लंबा जाम, 3 ट्रेन रद्द

स्वतंत्र समय, रीवा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ( Maha Kumbh ) में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रविवार को रीवा में 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहे। वहीं, तीन ट्रेनों के रद्द होने से रेलवे स्टेशन पर भी भारी अफरा-तफरी मची रही।

Maha Kumbh में रविवार होने से जाम की स्थिति रही

प्रयागराज महाकुंभ ( Maha Kumbh )  का पर्व 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक है। ऐसे में महाकुंभ के अंतिम दौर में 16 फरवरी को रविवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जहां पहले एमपी-यूपी बॉर्डर के चाकघाट क्षेत्र में जाम की स्थिति बन रही थी। वहीं, 3 ट्रेन रद्द होने से रेलवे स्टेशन के बाहर और रेलवे ओवरब्रिज पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। 4 घंटे से ज्यादा यात्री रेलवे ओवरब्रिज पर कड़ी धूप में बैठे रहे।

कर्नाटक के यात्री बोले- शहर तक में नहीं हो पा रही एंट्री

कर्नाटक से आए कीरपा कारदाने ने बताया कि हम 1500 किलोमीटर की यात्रा तय करके यहां रीवा पहुंचे हैं। हमने सोचा था कि सीधा रीवा होते हुए प्रयाग निकल जाएंगे, लेकिन यहां तो रीवा शहर में एंट्री नहीं हो पाई है। यहां के प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। 1500 किलोमीटर के रास्ते में नहीं फंसे लेकिन अब मध्यप्रदेश और यूपी के बीच आखिरी जिले आकर फंस गए। व्यवस्था में सुधार होना चाहिए।

नासिक से आए यात्री बोले- न आते तो ठीक रहता

नासिक से आए यात्री महेश सिंदे ने बताया कि मैं 2 घंटे से जाम में फंसा हुआ हुआ हूं। इससे अच्छा तो हम ना आते तो ठीक था। दोपहर का वक्त है। साथ में महिलाएं भी हैं, लेकिन यहां कहीं पर पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है और ना ही जाम की वजह से हम गाड़ी छोडक़र नीच उतर पा रहे हैं। लगता है कि प्रयाग पहुंचने के पहले ही बीमार हो जाएंगे। जाम में तेज हॉर्न और शोर शराबे की वजह से मानसिक तनाव अलग से झेलना पड़ रहा है।

ट्रेन रद्द होने पर स्टेशन से भगाया

वीरेंद्र कुमार कोरी ने बताया कि आनंद विहार एक्सप्रेस से प्रयाग जाने वाले थे। अचानक ट्रेन रद्द कर दी गई। दो महिलाओं को लेकर बड़ी दूर से रेलवे स्टेशन पहुंचा हूं। सोचा था कि भीड़ आखिरी सप्ताह में भीड़ घटेगी तो कुंभ में डुबकी लगाने का मौका मिल जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है ट्रेन रद्द होने का अनाउंस होने के बाद हमें रेलवे स्टेशन से कुत्ते की तरह भगा दिया गया। यह भी नहीं सोचा गया कि हम कहां जाएंगे।

5 हजार गाडिय़ां फंसी हुई हैं

रविवार दोपहर करीब 5 हजार गाडिय़ां रीवा पहुंच चुकी हैं। जहां रीवा शहर की सीमा में चोरहटा बाईपास पर ही 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। जहां जाम की वजह से कुंभ जाने वाले श्रद्धालु एक ओर परेशान हैं। वहीं, दूसरी तरफ घंटों से जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। वीकेंड का दिन होने की वजह से शनिवार रात से ही रीवा होकर प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुनी हो गई थी। रीवा शहर में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसके साथ ही चोरहटा बाईपास में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।